पर्यायवाची शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(61) निम्नलिखित में से किस वर्ग में सभी शब्द पर्याय नहीं हैं?
(A) अचल, नग, गिरि, भूधर
(B) अभर, सुर, कैवल्य, देव (C) सरिता, तटिनी, तरंगिणी, सलिला
(D) कृपाण, असि, करवाल, चंद्रहास
उत्तर- (B)

(62) मृगेन्द्र का पर्याय हैं?
(A) अहि
(B) कुरंग
(C) हय
(D) शार्दूल
उत्तर- (D)

(63) निम्नलिखित शब्दों में से 'सरस्वती' का पर्याय हैं?
(A) पद्मा
(B) गिरा
(C) शैलजा
(D) अर्कजा
उत्तर- (B)

(64) कौन-सा शब्द 'भ्रमर' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) षट्पद
(B) मधुकर
(C) अलि
(D) प्रभाकर
उत्तर- (D)

(65) सौदामनी का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) द्वारा
(B) विद्युत
(C) गंगोत्री
(D) व्यापारी
उत्तर- (B)

(66) दिए गए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द हैं?
(A) तुरंग
(B) मृगेन्द्र
(C) मृगराज
(D) व्याघ्र
उत्तर- (B)

(67) हिमांशु का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) कलकंठ
(B) कपीश्वर
(C) उत्कृष्ट
(D) रत्नाकार
उत्तर- (B)

(68) जाह्नवी का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) संसार
(B) जानने वाली
(C) सुरसरि
(D) जहन्नुम
उत्तर- (C)

(69) निम्नलिखित में कौन सा शब्द 'निशीथ' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) रात्रि
(B) रजनी
(C) तम
(D) निशा
उत्तर- (C)

(70)'सूर्य' का पर्यायवाची हैं?
(A) भास्वर
(B) मार्तण्ड
(C) प्रकाश
(D) तेज
उत्तर- (B)

(71) निम्नलिखित में कौन सा शब्द 'अरविन्द' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) मिलिन्द
(B) पंकज
(C) जलज
(D) अम्बुज
उत्तर- (A)

(72) 'बिजली' शब्द का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) वितुंडा
(B) दामिनी
(C) चंचला
(D) तड़ित
उत्तर- (A)

(73) 'प्राची' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) प्राचीन
(B) प्रकृत
(C) पूर्व
(D) प्रज्ञा
उत्तर- (C)

(74) 'तरंग' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) पुष्कर
(B) कूल
(C) जलधि
(D) ऊर्मि
उत्तर- (D)

(75) 'जंगल' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) प्रमोद
(B) विश्रान्ति
(C) कान्तार
(D) दिव
उत्तर- (C)

(76) 'क्रोध' शब्द का पर्यायवाची है?
(A) संताप
(B) अमर्ष
(C) वैमनस्य
(D) भाँति
उत्तर- (B)

(77) 'जीभ' का पर्याय हैं?
(A) वचन
(B) रसना
(C) ध्वनि
(D) जीव
उत्तर- (B)

(78) कौन सा शब्द 'अहि' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) उरग
(B) सरीसृप
(C) पवनाश
(D) सिंधुर
उत्तर- (D)

(79) 'नैसर्गिक' का पर्यायवाची हैं?
(A) सत्कृत
(B) चमत्कृत
(C) प्राकृतिक
(D) चतुर्दिक्
उत्तर- (C)

(80) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'हाथ' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) कटि
(B) हस्त
(C) पाणि
(D) कर
उत्तर- (A)